उपेंद्र कुशवाहा को देंगे नितीश पार्टी मे अहम् जगह

पटना – आरएलएसपी को 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी कोई सीट नहीं मिली लेकिन नीतीश कुमार को कम से कम 10 से 15 सीटों पर नुक़सान हुआ. नितीश कुमार बिहार मे गैर यादव ओबीसी मे सबसे मजबूत समीकरण कुशवाहा-कुर्मी को फिर से साधना चाहते हैं | इसलिए उपेंद्र कुशवाहा को एमएलसी बनाया कर मंत्री पद देना चाहते थे मगर कुशवाहा पार्टी मे भी महत्वपूर्ण पद चाहते हैं | आरएलएसपी का jadyou मे विलय अगले 1-2 हफ्ते मे हो जायेगा |