किसान आंदोलन : आखिर कोई इसके बारे बात क्यों नहीं कर रहा – रिहाना

रिहाना एक बारबाडियन पॉप गायिका है।वह अमेरिका की एक नागरिक है।उनके जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय का ट्वीट चिंताजनक है,क्योंकि रिहाना समेत विश्व के बुद्धिजीवी वर्ग किसान के साथ हो रहे अन्याय(बॉर्डर पर इंटरनेट की सुविधा न देना,किसानों को घेरने के लिए किलाबंदी करना और तार आदि लगाना) को लेकर उनका समर्थन कर रहे हैं,परन्तु विदेश मंत्रालय कह रहा है कि इस बिल को लेकर भारतीय संसद में काफी बहसें हुई हैं,जबकि सच्चाई यह है कि इस बिल पर संसद भवन में सांसद बात करना चाह रहे थे,उन्हें बात करने का अवसर नहीं दिया गया और राज्यसभा में यह बिल कैसे पारित हुआ ,यह किसी से छिपा नहीं है।खैर,विदेश मंत्रालय को प्रतिक्रिया व्यक्त करने से पहले सोचना समझना तो चाहिए,कि रिहाना कोई देश नहीं है,बल्कि एक नागरिक है।
बात रिहाना की तो रिहाना की मात्र ट्विटर फॉलोवर्स 10 करोड़ हैं,जबकि माननीय प्रधानमंत्री का 6 करोड़।रिहाना इससे पूर्व सुडान में चल रहे आंदोलन में वहाँ के नागरिकों का समर्थन किया था,तो सूडान की सरकार की नींव हिल गयी थी और सरकार को झुकना पड़ा था,यही कारण तो नहीं है कि भारत सरकार और विदेश मंत्रालय…।